बिहार के बक्सर में सामूहिक शादी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर में सामूहिक शादी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया हैं। अगर आप इस आयोजन में शादी करना चाहते हैं तो आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

खबर के अनुसार 11 दिसंबर को शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में गरीब वर्ग के युवक-युवतियों की धूम-धाम से शादी कराई जाएगी। यह शादी हिंदू रीती-रिवाज से होगा। 

बता दें की इस शादी समारोह के दौरान आयोजकों की ओर से विवाहित जोड़ों को उपहार भी दिए जाएंगे। साथ ही साथ बड़े लोगों से इन्हे सुखी-वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी प्रदान किया जायेगा। इस समारोह को लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

दरअसल इस कार्यक्रम में डॉ. पीके पांडेय का सराहनीय योगदान हैं। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ श्रवण तिवारी, सिकंदर सिंह, राजन तिवारी, धीरज मिश्रा, तुफानी यादव सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जिले के समाज सेवियों की सक्रिय भागीदारी हैं।

0 comments:

Post a Comment