गुजरात के भावनगर में 21 दिसंबर को रोजगार मेला

न्यूज डेस्क: गुजरात के भावनगर में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के भावनगर में 21 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार यह रोजगार मेला 21 दिसंबर गुरुवार को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय रोजगार सूचना और मार्गदर्शन केंद्र, द्वितीय तल, I पर आमंत्रित किया गया हैं। आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ इस रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं। 

बता दें की विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भावनगर द्वारा 3 निजी क्षेत्र की इकाइयों में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर यह मेला आयोजित होगा। बी.ई मैकेनिकल, बी.ई-प्रोडक्शन, एम.कॉम, एम.बी.ए की शैक्षणिक योग्यता वाले युवा इसके भाग ले सकते हैं। 

इस रोजगार मेला में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। आप बायोडाटा प्रति और योग्यता प्रमाणपत्रों के साथ इस रोजगार मेला में आ कर इंटरव्यू दे सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment