राजकोट में ओवरब्रिज के नीचे फूड कोर्ट शुरू करने की तैयारी

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद शहर की तरह ही राजकोट में ओवरब्रिज के नीचे फूड कोर्ट शुरू करने की तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इसे राजकोट शहर में लागू किया जायेगा। 

खबर के अनुसार राजकोट शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए मनपा की ओर से नई पार्किंग नीति की घोषणा की गई है। इस नीति के तहत राजकोट शहर के सभी ओवरब्रिज के नीचे विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें की वाहन पार्क करने के लिए लोगों को 5 रुपये से लेकर 120 रुपये तक किराया देना होगा। वहीं फूड स्टॉल के लिए भी जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगली स्थायी समिति की बैठक में फूड कोर्ट पर चर्चा कर जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा। 

दरअसल राजकोट के कई इलाकों में बहुत से लोग फुटपाथ पर फ़ूड आदि को बेचते हैं जिससे की शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन हो जाती हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए जल्द ही ओवरब्रिज के नीचे फूड कोर्ट शुरू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment