अहमदाबाद समेत इन 15 जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 8 और 9 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद समेत 15 जिलों में बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार 8 जनवरी को गुजरात के राजकोट, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, अरावली में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं मध्य गुजरात के अहमदाबाद और दक्षिण में गांधीनगर में बारिश का अनुमान है।

बता दें की 8 जनवरी को गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, डांग, दमन, दादरानगर हवेली में एक दो स्थान पर हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं, 9 जनवरी को अहमदाबाद, गांधीनगर, अमरेली, आनंद, वलसाड, गिरसोमनाथ, नवसारी और दादरानगर हवेली में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर में एक ट्रफ बना हुआ है, जो गुजरात की ओर बढ़ रहा है। जैसे ही यह ट्रफ लाइन दक्षिण गुजरात से होकर गुजरेगी, जिससे गुजरात के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और एक दो स्थान पर बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment