लुधियाना में साहनेवाल-कोहाड़ा पुल 20 दिन के लिए बंद

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में साहनेवाल-कोहाड़ा पुल 20 दिन के लिए बंद कर दिया गया हैं। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार लुधियाना के साहनेवाल कोहाड़ा पुल पर एक बार फिर से खड्डे पड़ गए हैं, जिसके कारण मंगलवार से पुल की रिपेरिंग की जाएगी। इसी को देखते हुए आगले 15 से 20 दिनों के लिए पुल को बंद करने का फैसला लिया गया हैं।

बता दें की इस पुल को बंद होने से लोगों को आने-जानें में थोड़ी दिक्कत हो सकती हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए डाइवर्जन रूट प्लान तैयार किया हैं। ताकि इस रूट्स से यात्रा करने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। 

ट्रैफिक पुलिस के डाइवर्जन प्लान?

1 .चंडीगढ़ से समराला और माछीवाड़ा साइड से साहनेवाल जाने वाले को वाया नीलो नहर दोराहा से दिल्ली रोड, साहनेवाल की तरफ जाने का रास्ता दिया गया हैं।

2 .कोहाड़ा चौक से साहनेवाल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को चंडीगढ़ रोड स्थित फोकल पॉइंट से ढंडारी रेलवे पुल के रास्ते दिल्ली रोड के रास्ते साहनेवाल जानें का रास्ता दिया गया हैं।

3 .मलेरकोटला की तरफ से कोहाड़ा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को टिब्बा नहर पुल से दोराहा से नीलो नहर के रास्ते कोहाड़ा की तरफ मोड़ा जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment