गांधीनगर-अहमदाबाद के लिए डबल डेकर बसें लॉन्च

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम-एस.टी. ने पहली बार गांधीनगर-अहमदाबाद के लिए आधुनिक डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की है। 

खबर के अनुसार इस डबल देकर बस का संचालन वाइब्रेंट समिट के तहत सोमवार 8 जनवरी से गिफ्ट सिटी से महात्मा मंदिर तक किया जायेगा। इसको लेकर गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

बता दें की परिवहन निगम ऐसी 5 अत्याधुनिक डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बना रहा है। जल्द ही इस डबल देकर इलेक्ट्रिक बसों को खरीद कर इसका संचालन शुरू किया जायेगा। जिससे लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा। 

फिलहाल 5 बसों में से दो को वाइब्रेंट समिट-2024 के प्री-इवेंट के रूप में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गिफ्ट सिटी से लॉन्च किया हैं। इस मौके पर परिवहन मंत्री हर्ष सांघवी, गिफ्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अधिया, गिफ्ट के एमडी समेत कई लोग उपस्थित थें।

0 comments:

Post a Comment