लुधियाना : सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन

लुधियाना : केंद्र सरकार बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, मोची, राजमिस्त्री, सोनार, कुम्हार, पत्थर तोड़ने वाला, मूर्तिकार, लोहार, खिलौना निर्माता, नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी, आदि लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन उपलब्ध करा रही हैं।

खबर के अनुसार पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत लोगों को तीन लाख तक का लोन दिया जाता हैं। बता दें की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ये योजना चला रही हैं। 

सरकार इस स्कीम के जरिए कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और बाजार लिंक प्रदान करके उनको आत्मनिर्भर बनाती हैं।  साथ ही साथ इन लोगों पर पांच प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख तक लोन भी देती हैं, ये लोन दो किस्तों में मिलता हैं। 

आवेदन करने के लिए दस्तावेज : आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment