लुधियाना : पंजाब में जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव

लुधियाना : पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में जल्द ही पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं। इसको लेकर सरकार के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही इसकी घोषण की जा सकती हैं। 

खबर के अनुसार पंजाब सरकार जल्द ही पंचायतों को भंग कर सकती है और अधिकारी नियुक्त कर सकती है। सरकार के द्वारा आदेश जारी करते हुए राज्य के जिला विकास व पंचायत अधिकारियों को जरूरी जानकारियां 16 जनवरी तक उपलब्ध करवाने को कहा है।

बता दें की पंजाब में पंचायतों की कुल संख्या 13,268 है। इन पंचायतों में जनवरी 2019 में चुनाव हुए थे, उनका कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार इन चुनावों में देरी नहीं करना चाहती और जल्द से जल्द चुनाव कराना चाहती हैं। 

संभावना है कि जनवरी 2024 में ही ग्राम-पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं। इसको लेकर सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी हैं। जल्द ही सरकार जिला विकास व पंचायत अधिकारियों से जरूरी जानकारियां लेकर चुनाव की घोषणा कर सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment