खबर के अनुसार मेयर दक्षेश मवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूरत नगर निगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में बड़ा योगदान दे रहा है। देश के तीन साफ शहरों में सूरत को भी शामिल किया गया हैं और सात सितारा रेटिंग दी गई हैं।
आपको बता दें की इंदौर और नवी मुंबई के बाद अब गुजरात का सूरत शहर को सीटी के नाम से जाना जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में गुजरात में केवल सूरत को ये सम्मान मिला है। आज के समय में सूरत कचरा मुक्त शहरों की लिस्ट में सुमार हो गया हैं।
देश के 3 साफ शहरों में सूरत भी शामिल?
इंदौर और नवी मुंबई के बाद अब सूरत को कचरा मुक्त शहर में सात सितारा रेटिंग मिली।
0 comments:
Post a Comment