खबर के अनुसार बिहार कृषि विभाग राज्य में ड्रोन की मदद से कीटनाशन छिड़काव कराने की तैयारी कर रही हैं। 18 जनवरी से बेगूसराय से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद राज्य के अन्य जिलों में भी इस आधुनिक व्यवस्था को उपलब्ध कराया जायेगा।
बता दें की एक किसान को 10 एकड़ जमीन पर कीटनाशी के छिड़काव के लिए अनुदान दिया जाएगा। एक एकड़ पर किसानों को 240 रुपए का अनुदान मिलेगा। किसानों को जिले के सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के पास से अनुदान राशि मिलेगी।
राज्य के किसान अपने खेतों में लगे गेहूं के साथ साथ मक्का, मसूर, चना, मटर, सरसाें की फसल पर ड्रोन से कीटनाशी का छिड़काव करा सकते हैं। इसके लिए किसान डीबीटी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
0 comments:
Post a Comment