अहमदाबाद, राजकोट, सूरत समेत 5 शहरों में पतंग महोत्सव

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत समेत 5 शहरों में पतंग महोत्सव शुरू हो गया हैं। इस पतंग महोत्सव में देश-विदेश के पतंगबाजों ने हिस्सा लिया हैं।

खबर के अनुसार इस साल गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा और वडनगर में महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस पतंग महोत्सव में पतंगबाज आसमान में विभिन्न आकृतियों वाली पतंगें उड़ाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। 

बता दें की अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर 7 जनवरी से 14 जनवरी तक पतंग महोत्सव आयोजित किया जाएगा। अगर आप इस पतंग महोत्सव का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप रिवरफ्रंट पर उपस्थित होकर इसका आनंद उठा सकते हैं। 

अहमदाबाद में आयोजित हो रहे इस पतंग महोत्सव में  55 देशों के 153 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाजों, 12 राज्यों के 68 राष्ट्रीय पतंगबाजों, गुजरात के 23 शहरों के 856 पतंगबाजों ने हिस्सा लिया है। इसके लिए साबरमती रिवरफ्रंट पर विशेष तैयारी की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment