अहमदाबाद में सड़कों पर कूड़ा फैलाने पर 72 हजार जुर्माना

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं और सड़क पर कूड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार सोमवार को उत्तर पश्चिम क्षेत्र के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने सड़कों पर कूड़ा फैलाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक-पेपर कप के उपयोग करने, भंडारण और बिक्री करने को लेकर 132 इकाइयों की जांच की, जिसमे 96 इकाइयों को नोटिस भेजा गया। 

बता दें की इस जांच के दौरान 8.5 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जब्त किया गया है। साथ ही साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने इन इकाईयों पर कुल 72,500 रुपया का जुर्माना लगाया। साथ ही साथ सड़क पर गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

वहीं, अहमदाबाद के थलाटेज क्षेत्र में श्री बजरंग टी स्नैक एंड भोजनालय और बोदकदेव क्षेत्र में आरोन स्पेक्ट्रा को प्रदूषण फैलाने के लिए सील कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अहमदाबाद शहर के अन्य कई इलाकों में भी कार्रवाई हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment