बक्सर में कोल्ड-डे का अलर्ट, दो दिन पड़ेगी भीषण ठंड

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बक्सर जिले के लोगों के लिए कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ अगले दो दिनों तक यहां भीषण ठंड की संभावना जताई हैं। 

खबर के अनुसार बक्सर जिले में चल रही ठंडी हवाओं के कारण यहां कोल्ड डे के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से सुबह से लेकर रात तक कनकनी का असर बढ़ रहा हैं। यहां लोगों को ठंड के साथ साथ ठिठुरन का भी सामना करना पड़ रहा हैं। 

बता दें की मौसम विभाग ने कहा है की बक्सर लगातार दो दिनों से कोल्ड डे की चपेट में है। अगले दो दिनों तक यहां के तापमान में और भी गिरावट आएगी और लोगों को अभी कुछ दिन भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा। साथ ही सुबह के समय कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। 

हालांकि बक्सर के लोगों को 17 जनवरी से धूप निकलने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। जबकि 18 से 20 जनवरी के बीच जिले में बादल रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में फिर से हल्की गिरावट आ सकती हैं और लोगों को कनकनी महसूस हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment