वडोदरा डिवीजन से गुजरने वाली 8 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने वडोदरा डिवीजन से गुजरने वाली 8 ट्रेनों के स्पीड में बढ़ोत्तरी कर दी हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने तीन दिन पहले ही वडोदरा डिविजन से गुजरने वाली 8 ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा कर दी हैं। पहले ये ट्रेन 110 किमी प्रति घंटा से चलती थी। लेकिन रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों के स्पीड में बढ़ोत्तरी किया गया हैं।

बता दें की रेलवे ने वडोदरा डिवीजन से गुजारते समय ओखा-बनारस और बनारस-ओखा, ओखा-नाथद्वारा-ओखा, तिरुनावेली-जामनगर और जामनगर-तिरुनावेली के साथ-साथ बांद्रा-जोधपुर और जोधपुर-बांद्रा ट्रेनों को 130 की स्पीड से चलाना शुरू कर दिया गया है।

दरअसल इन ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोत्तरी होने से समय की बचत हो रही हैं। साथ ही साथ तेज गति से ट्रेन चलाने से प्लेटफॉर्म और ट्रैक दोनों पर भीड़ कम हो जाती है। इससे नई ट्रेनों को जगह मिल जाती है और ट्रेन का परिचालन समय पर होता हैं।

0 comments:

Post a Comment