पुणे : महाराष्ट्र SET-2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी

पुणे : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए 39वीं एम-सेट (महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर अपना नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

खबर के अनुसार महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12-01-2024 11:00 पूर्वाह्न से शुरू होगी जो बिना विलंब शुल्क के 31-01-2024 शाम ​​06:00 बजे तक चलेगी। इस अवधि में आप आवेदन को पूरा करें। 

बता दें की महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए सामान्य श्रेणी का आवेदन शुल्क 800/- रुपया। जबकि ओबीसी / डीटी (ए) (वीजे) / एनटी (बी) / एनटी (सी) / एनटी (डी) / एसबीसी / (नॉन क्रीमी लेयर के लिए) / ओपन (ईडब्ल्यूएस) / पीडब्ल्यूडी / एससी / एसटी / ट्रांस-जेंडर / के लिए  650/- रुपया निर्धारित हैं।

ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://setexam.unipune.ac.in/Home.aspx पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और फिर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment