खबर के अनुसार राजकोट में साइबर क्राइम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों को ऐप के माध्यम से, लिंक के माध्यम से समेत कई तरीकों के द्वारा लोगों के साथ क्राइम हो रहा हैं। इससे लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं।
बता दें की साइबर क्राइम को रोकने के लिए राजकोट में 5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक साइबर लैब और पीपीपी योजना के तहत राज्य की पहली साइबर लैब बनाई गई हैं। जनवरी के अंत तक इस साइबर लैब को लॉन्च कर दिया जायेगा।
इस साइबर लैब में विश्वविद्यालय के छात्र और आईटी पेशेवर प्रयोगशाला में पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे। साथ ही साथ साइबर क्राइम रोकने के लिए शोध और जांच की जाएगी। साथ ही साइबर लैब की टीम लोगों को जागरूक करेगी ताकि लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें।
0 comments:
Post a Comment