बक्सर : बिहार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का बढ़ेगा मानदेय

बक्सर : बिहार में नौकरी करने वाली आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ने वाला हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिका संघ के शिष्टमंडल को यह भरोसा दिलाया है की सेविका-सहायिका के मानदेय में जल्द ही सम्मानजनक वृद्धि की जायेगी। 

सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा है की आंगनबाड़ी केंद्रों से चयनमुक्त की गयीं 18,220 आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की वापसी होगी, इन्हे नौकरी से नहीं हटाया जायेगा। सीएम ने चयनमुक्त सेविका-सहायिका को वापस लेने का विभागीय आदेश भी जारी करने का निर्देश दिया हैं।

बता दें की मानदेय की वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे सेविका-सहायिका का मानदेय भी जल्द बढ़ाया जायेगा। फिलहाल बिहार में सेविका को 5930 रुपया का मानदेय मिलता है। वहीं सहायिका को 2975 रुपया का मानदेय मिलता हैं।

0 comments:

Post a Comment