बक्सर : अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन फिर बहाल

न्यूज डेस्क: एनआई कार्यों के मद्देनजर रेलवे ने अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया था। लेकिन एकबार फिर से अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है। इससे आरा, बक्सर के लोगों को अहमदाबाद जानें में सुविधा होगा। 

हालांकि अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन मार्ग से किया जायेगा। इसलिए यात्रा से पहले आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। 

अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन फिर बहाल:

1 .अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 को परिवर्तित मार्ग मक्सी-रुठियाई-बीना के रास्ते पुनर्बहाल की गई हैं। इस ट्रेन का परिचालन इस रूट से होगा।

2 .पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को परिवर्तित मार्ग बीना-रुठियाई-मक्सी के रास्ते पुनर्बहाल की गई हैं। आप रेलवे की वेबसाइट या फिर टिकट काउंटर से इस ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment