अहमदाबाद : भावनगर-साबरमती इंटरसिटी आंशिक रूप से रद्द

अहमदाबाद : भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी ट्रेन आज से 1 महीने के लिए गांधीग्राम और साबरमती के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 

खबर के अनुसार 16 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक भावनगर- साबरमती- भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस भावनगर से गांधीग्राम और गांधीग्राम से भावनगर के बीच चलेगी। इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान साबरमती स्टेशन पर नहीं होगा। 

अगर आप इस इंटरसिटी ट्रेन से सफर करते हैं तो आप आप यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल चेक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े।

ट्रेन नंबर 20965/20966 : भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस कुछ तकनीकी कारणों की वजह से 16 जनवरी से एक महीने के लिए साबरमती और गांधीग्राम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। यह ट्रेन भावनगर से गांधीग्राम और गांधीग्राम से भावनगर के बीच चलेगी।

0 comments:

Post a Comment