बक्सर : बिहार में ऐसे शिक्षकों की जाएगी नौकरी

बक्सर : बिहार में नौकरी करने वाले सरकारी शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के वैसे सरकारी शिक्षक जो प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाते हैं उनकी नौकरी जा सकती हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है की सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक निजी कोचिंग में पढ़ाते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर विभाग के द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की विभाग के आदेश के बाद कई जिलों के जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सूची मांगी हैं, ताकि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तुरंत सख्त एक्शन लिया जा सके।

वहीं विभाग ने सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से कहा है की वो लिखित तौर पर ये दे की उनके यहां कोई ऐसा शिक्षक नहीं है जो प्राइवेट कोचिंग में सेवा दे रहे हैं। प्रधानाध्यापकों से मिली रिपोर्ट के बाद सभी स्कूलों की जांच की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment