खबर के अनुसार पंजाब सरकार ने नवंबर महीने में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने के लिए ''आयुष्मान कार्ड बंपर ड्रॉ'' निकाला था। ताकि लोग आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़कर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकें।
बता दें की जो कोई भी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए अपना पंजीकरण किया हैं, उसे 1 लाख रुपए तक का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। 9 जनवरी को यह लकी ड्रॉ जिला परिषद परिसर, लुधियाना में लोगों की उपस्थिति में आयोजित होगा।
लुधियाना में जारी होगा ''आयुष्मान कार्ड बंपर ड्रॉ''
पहला पुरस्कार 1 लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार 50000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 25000 रुपए होगा।
चौथा पुरस्कार 10000 रुपए और पांचवां पुरस्कार 8000 रुपए है, जबकि छठा से दसवां पुरस्कार 5000 रुपए होगा।
नोट : अब इस ''आयुष्मान कार्ड बंपर ड्रॉ'' से संबंधित पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sha.punjab.gov.in पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment