बिहार : बक्सर के डुमरांव में बन रहा मेडिकल कॉलेज

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में बक्सर जिले के लोगों की किस्मत बदलने वाली हैं। इस साल बक्सर जिले को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जायेगा, जिससे लोगों का आवागवन बेहतर होगा।

वहीं, बक्सर के डुमरांव में मेडिकल कालेज सह अस्पताल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। डुमरांव के हरियाणा फार्म स्थित 25.38 एकड़ प्रस्तावित भूखंड पर 515 करोड़ की लागत से एलएनटी कम्पनी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा हैं। 

आपको बता दें की इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से बक्सर जिला के साथ-साथ डुमरांव के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। साथ ही साथ स्थानीय युवा-युवतियों को मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई के लिए उन्हें बाहर जानें की जरूरत नहीं होगी। 

वहीं, आरंभिक तौर पर यहां 150 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही साथ मेडिकल कालेज में प्रत्येक साल 100 छात्र छात्राओ की दाखिला दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment