खबर के अनुसार 6 फरवरी को श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो आईटीआई परिसर में हैं, वहां रोजगार मेला लगेगा। युवा अपने सभी दस्तावेजों के साथ यहां उपस्थित हो सकते हैं।
बता दें की इस रोजगार मेला में 10वीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा पास योग्यताधारी युवक को जूनियर ऑपरेटर के 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को इन पदों पर चयन किया जायेगा। इसके लिए कोई एग्जाम नहीं होगा।
मिली जानकारी के अनुसार 06 फरवरी को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेला में उपस्थित होने वाले युवाओं की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष तय किया गया हैं।

0 comments:
Post a Comment