वडोदरा में 3 लाख लोगों को 7-8 को नहीं मिलेगा पानी

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा शहर के दक्षिण जोन के इलाकों में 7 और 8 फरवरी को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। क्यों की इस दिन इन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

खबर के अनुसार शहर के वडसर ब्रिज के नीचे पानी की लाइन की मरम्मत और बुलेट ट्रेन परिचालन में बाधा बन रही पानी की लाइन को हटाने का काम किया जायेगा। जिसके कारण 7 और 8 फरवरी को कई  इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती हैं। 

इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत?

सिंध्रोट जल उपचार संयंत्र से पानी प्राप्त करने वाले मांजलपुर टैंक, मकरपुरा जीआईडीसी रोड टैंक, जंबुवा टैंक, तरसाली टैंक, मकरपुरा ग्राम बूस्टर, मकरपुरा वायु सेना बूस्टर में 7 फरवरी की दोपहर और शाम को पानी का वितरण नहीं किया जायेगा। 

वहीं, इन इलाकों में 8 फरवरी की सुबह जल वितरण नहीं होगा। हालांकि 8 फरवरी को देर शाम हल्के दबाव से एवं अल्प समय के लिए जल वितरण किया जायेगा। इसको लेकर लोगों को निर्देश दे दिया गया हैं, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो।

0 comments:

Post a Comment