वडोदरा में 3 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा में नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा में महिलाओं के लिए तीन फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार यह रोजगार मेला मॉडल कैरियर सेंटर, सहायक निदेशक कार्यालय, तरसाली वडोदरा और रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी वडोदरा की संयुक्त पहल पर आयोजित किया जा रहा हैं। आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ यहां उपस्थित हो सकते हैं। 

बता दें की इस मेला का आयोजन केवल स्नातक योग्यता के साथ 30 वर्ष से 45 वर्ष की आयु की महिला उम्मीदवारों के लिए किया जायेगा। महिला उम्मीदवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 302-अटलांटिस हाइट, साराभाई कंपाउंड, गेंडा सर्कल, वडोदरा में आ कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

चयनित उम्मीदवारों की सैलरी : इस रोजगार मेला से चयनित महिला उम्मीदवारों को 12500/- मासिक वेतन और प्रदर्शन कमीशन का भुगतान किया जाएगा।

रोजगार मेला का स्थान : 302-अटलांटिस हाइट, साराभाई कंपाउंड, गेंडा सर्कल, वडोदरा।

0 comments:

Post a Comment