अहमदाबाद के शुरू होंगे तीन नए डायलिसिस सेंटर

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में बहुत जल्द तीन नए डायलिसिस सेंटर शुरू किये जाएंगे। इसको लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही हैं।

खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर में डायलिसिस की बढ़ती दर को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना के तहत अनुदान से डायलिसिस सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को आसानी के साथ डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। 

बता दें की अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में चार स्थानों पर डायलिसिस सेंटर बनाए हैं। जिसमें भेरमपुरा क्षेत्र के संक्रामक रोग अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू किया गया है। जबकि थलतेज सीएचसी, वस्त्राल सीएचसी और नरोदा सीएचसी में डायलिसिस केंद्र शुरू होने वाला हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द अहमदाबाद में ये तीन नए डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद इन तीनों  डायलिसिस केंद्र को आम आदमी के लिए शुरू कर दिया जाएगा। एक सेंटर में कुल 6 यानि 18 यूनिटें खड़ी की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment