खबर के अनुसार लायंस क्लब अहमदाबाद होस्ट एवं बद्रीनाथ निरंजन बाबा ट्रस्ट द्वारा रविवार 4 फरवरी को श्री वैकुंठधाम मंदिर दाणीलीमडा में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा। आप प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अपना चेकअप करा सकते हैं।
बता दें की इस मेडिकल जांच शिविर में नेत्र जांच किया जायेगा, साथ ही मरीजों को रियायती दरों पर चश्मे का वितरण भी किया जायेगा। वहीं यहां दंत रोग निदान, त्वचा निदान बीपी एवं मधुमेह जांच एवं हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे और मरीजों की बीमारियों का चेकअप करेंगे।

0 comments:
Post a Comment