खबर के अनुसार पुश्तैनी जमीन की रसीद काटने के लिए आपके पास भाग वर्तमान और पृष्ट वर्तमान की जानकारी होनी चाहिए। ये जानकारी आपको जमाबंदी पंजी से मिलेगी। इस जानकारी को भरकर ऑनलाइन लगान जमा कर रसीद काट सकते हैं।
पुश्तैनी जमीन की ऑनलाइन रसीद कटाना शुरू?
1 .वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin पर जाएं।
2 .इसके बाद Mobile No. और सुरक्षा कोड भरकर "Login" बटन पर क्लिक करे।
3 .इसके बाद भू-लगान में जा कर ऑनलाइन भुकतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 .इसके बाद आप जमीन की जानकारी को सही-सही दर्ज करें और लगान जमा करें पर क्लिक करें।
5 .आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन का लगान जमा करें और फिर रसीद को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment