बक्सर : बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन

बक्सर : बिहार में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार लघु उद्यमी योजना का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। 

बता दें की बिहार में रहने वाले वैसे लोग  जिनकी मासिक आय छह हजार रुपये से कम है। वैसे लोग इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उद्योग विभाग की वेबसाइट पोर्टल से 20 फरवरी तक किया जायेगा। 

दरअसल बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत हर परिवार के एक सदस्य को दो लाख रुपये दिए जाएं। इससे ये लोग लघु उद्योग खोल सकते हैं और रोजगार कर सकते हैं। इसका लाभ बिहार के करीब 94 लाख परिवारों को प्राप्त होगा। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं।

0 comments:

Post a Comment