लुधियाना : 10वीं पास के लिए 82 पदों पर भर्ती

लुधियाना : 10वीं पास के लिए 82 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Border Security Force (BSF) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Assistant Aircraft Mechanic (ASI) : कुल 08 पद।

Assistant Radio Mechanic (ASI) : कुल 11 पद।

Constable (Storeman) : कुल 03 पद।

Sub-Inspector (Works) : कुल 13 पद।

Sub-Inspector Junior Engineer (Electrical) : कुल 09 पद।

HC (Plumber) : कुल 01 पद।

HC (Carpenter) : कुल 01 पद।

Constable (Generator Operator) : कुल 13 पद। 

Constable (Generator Mechanic) : कुल 14 पद।

Constable (Lineman) : कुल 09 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा आदि पास होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15-04-2024

0 comments:

Post a Comment