बक्सर : बिहार में 2600 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती

बक्सर : बिहार में 2600 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती BSPHCL के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी जो 30 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - जीटीओ : कुल 40 पद। 

पत्राचार क्लर्क और स्टोर सहायक : कुल 230 पद। 

कनिष्ठ लेखा लिपिक : कुल 300 पद। 

सहायक कार्यकारी अभियंता - जीटीओ : कुल 40 पद। 

तकनीशियन ग्रेड III : कुल 2000 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं कक्षा/आईटीआई,डिप्लोमा, बीटेक, बीई, स्नातक, आदि निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के द्वारा किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://www.bsphcl.co.in/ वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और निर्देशों का पालन करें।

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

0 comments:

Post a Comment