बक्सर : बिहार में ऑनलाइन मिल रहा जमीन का नक्शा

बक्सर : बिहार में अगर किसी व्यक्ति को जमीन का नक्शा चाहिए तो वो उसे ऑनलाइन के द्वारा अपने घर पर मंगा सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में लोगों को जमीन का ऑरिजनल नक्शा ऑनलाइन के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार बिहार में पहले जमीन के नक्शे से संबंधित कोई भी काम होता था तो लोगों को पटना में स्तिथ गुलजारबाग की कचेरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब लोगों के घर पर जमीन का नक्शा पहुंच रहा हैं। 

आपको बता दें की बिहार के लोग ऑनलाइन के द्वारा घर बैठे जमीन का नक्शा मंगवाते हो तो एक बार में 5 सीट नक्शा मंगवा सकते हो। जिसमें एक सीट की कीमत 285 रुपया निर्धारित किया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

बिहार में ऑनलाइन मिल रहा जमीन का नक्शा?

1 .आप dlrs bihar के ऑफिसियल वेबसाईट को सर्च करें। 

2 .अब आपको होम पेज पर ही डोर स्टेप डिलीवरी के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

3 .अब आपको सबसे पहले सर्च मैप हियर का फॉर्म मिलेगा। उसमे आपको जिस भी जगह का नक्शा चाहीए वो जानकारी भरना हैं।

4 .उसके बाद आपको उस नक्शे को Add Cart पर क्लिक करें और फिर ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट को जमा करना हैं।

5 .उसके बाद आपके दिए गए एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के ज़रिए नक्शा पहुंच जाएगा। आपको अब भाग-दौड़ करनी नहीं पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment