अहमदाबाद में ऐसे बनाएं PVC ड्राइविंग लाइसेंस

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोग अब अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को ATM कार्ड के जैसा बनवा सकते हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। 

खबर के अनुसार अगर आप आज भी बुकलेट वाले ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तमाल करते हैं और आपको चेकिंग के दौरान इसे लेकर सफाई देनी पड़ती है तो अब आप ऑनलाइन के द्वारा ATM जैसा दिखने वाला PVC ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें।

अहमदाबाद में ऐसे बनाएं PVC ड्राइविंग लाइसेंस?

1 .वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं। 

2 .'ऑनलाइन सेवाएं' ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं' चुनें।

3 .इसके बाद आप अपना राज्य गुजरात और फिर आरटीओ को सलेक्ट करें। 

4 . Driving License के dropdown-menu में Services On DL (Renewal/ Duplicate/ AEDL/ IDP/ Others) का विकल्प पर क्लिक करें।

5 .अब आपको REPLACEMENT OF DL के विकल्प का चुनाव करना है। इस सर्विस का उपयोग करके PVC ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

6 .अब आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, अपना डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद GET DL Details के विकल्प पर क्लिक करें।

7 .अब एक आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी, आवश्यक दस्तावेज, फोटो हस्ताक्षर आदि अपलोड करना हैं।

8 .अब  पीवीसी प्लास्टिक कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उस सर्विस का चुनाव करें और फीस का भुगतान करें।

9 .आवेदन करने के कुछ समय बाद आपके दिए गए पते पर डाक के माध्यम से आपको PVC ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होगा।

0 comments:

Post a Comment