खबर के अनुसार सरदार पटेल रिंग रोड, तपोवन सर्कल, मोटेरा, अहमदाबाद के एगोरा मॉल में प्रति दिन 1500 आवेदनों की क्षमता वाला पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जा रहा हैं। इससे लोगों को पासपोर्ट बनाने में ज्यादा भाग-दौड़ करना नहीं पड़ेगा।
बता दें की राज्य गृह विभाग की मंजूरी के बाद नए पासपोर्ट सेवा केंद्र के फर्नीचर का काम जोरों से शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद इस जगह पर बड़ी मात्रा में पासपोर्ट के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
दरअसल गुजरात के कई जिलों या दूरदराज के गांवों में पासपोर्ट सेवा केंद्र काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए कई तरह की परेशानी हो रही हैं। लेकिन बहुत जल्द पासपोर्ट सेवा केंद्र मोटेरा के एगोरा मॉल में स्थापित हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment