अहमदाबाद : गुजरात में छात्रवृत्ति परीक्षा 30 मार्च को

न्यूज डेस्क: गुजरात में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार कक्षा-8 तक पढ़ाई कर चुके सरकारी, अनुदानित और आरटीई से प्रवेशित छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस एग्जाम में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। 

बता दें की इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही परीक्षा दे सकेंगे और उन्हें कक्षा 9 से 10 तक सालाना 20,000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। जबकि इस योजना के तहत कक्षा 11 से 12 तक उन्हें 25000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। 

एग्जाम का समय और तिथि : मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जायेगा। इस अवधि में आवेदन करने वाले छात्र एग्जाम दे सकेंगे। इसकी जानकारी दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment