खबर के अनुसार 27 मार्च की शाम को आधे शहर को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। जबकि 28 मार्च को कम दबाव से पानी छोड़ा जाएगा। इससे वडोदरा शहर के करीब 1.50 लाख परिवार प्रभावित हो सकता हैं और उन्हें पानी की किल्लत हो सकती हैं।
बता दें की 27 मार्च को वडोदरा के उत्तर, पूर्व और पश्चिम में, कारेलीबाग, उत्तरी हरानी, पुनमनगर, सामा (पुराना), खोडियारनगर बूस्टर, अजवा, पानीगेट, नालंदा, घर्रावाड़ी, रायका-डोडका और पोइचा फ्रांसीसी कुओं से पानी प्राप्त करने वाले टैंक से पानी की सप्लाई नहीं होगी।
वहीं, बूस्टर, वादीवाडी, गोरवा, सुभानपुरा, अकोटा, दशमा बूस्टर और कलाली पानी की टंकी से शाम का पानी प्राप्त करने वाले क्षेत्रों में हवाई अड्डे का पानी बंद कर दिया जाएगा। जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी धीरेन पटेल के द्वारा ये जनकारी दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment