अहमदाबाद में ड्राइविंग टेस्ट आज से फिर शुरू

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद समेत राज्य के सभी जिलों में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक आज से फिर शुरू होने जा रही हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार आरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का सर्वर पिछले 12 दिनों से खराब है। जिसके कारण आवेदक ड्राइविंग टेस्ट में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में देरी हो रही हैं। लेकिन अब ये परेशानी दूर हो जाएगी। 

बता दें की आज से गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट समेत कई जिलों में आवेदक ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ पहुंच सकते हैं। साथ ही साथ ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

दरअसल राज्य सरकार पिछले 6 से 7 वर्षों से टेस्ट ट्रैक के लिए सर्वर को अपडेट कर रही थी। जिसके कारण 12 दिनों से ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जा रहा हैं। लेकिन आज से आवेदक निर्धारित समय और तिथि के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment