राजकोट में स्वाइन फ्लू के 150 से ज्यादा मामले आए

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो महीने के अंदर राजकोट में स्वाइन फ्लू के 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी जरुरी हैं। 

खबर के अनुसार राजकोट में स्वाइन फ्लू के मामले आमतौर पर हर सर्दियों के मौसम में ज्यादा देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार गर्मी की शुरुआत में भी पिछले 20 दिनों से स्वाइन फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जो की एक चिंताजनक खबर हैं। 

बता दें की जब किसी व्यक्ति को स्वाइन फ्लू होता हैं तो उसके लक्षणों में गले में खराश, बुखार, सिरदर्द और ठंड लगना आदि की समस्या होती हैं। इसके अलावा खांसी आने के बाद कई लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने की समस्या होने लगती हैं। 

डॉक्टरों की मानें तो जब किसी व्यक्ति में इसतरह के संकेत दिखाई दे तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। साथ ही साथ स्वाइन फ्लू से संक्रमित व्यक्ति को मास्क लगानी चाहिए। क्यों की इसका संक्रमण खांसी और सांस लेने से फैलती है।

0 comments:

Post a Comment