बक्सर समेत इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

खबर के अनुसार 30 मार्च को बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।

आपको बता दें की दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश व ओडिशा के आसपास में चक्रतावीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ हैं। इससे बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं, एक दो स्थान पर वज्रपात होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, बिहार के दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment