लुधियाना : SAIL में 108 पदों पर निकली भर्ती

लुधियाना : SAIL में 108 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Steel Authority of India Limited (SAIL) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम :  Consultant, Medical Officer, Operator cum Technician (Trainee) & Other vacancy

पदों की संख्या : कुल 108 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10th Class/ITI/Diploma/Degree/PG निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16-04-2024 से लेकर 07-05-2024 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया : आप Steel Authority of India Limited (SAIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://sailcareers.com/secure?app_id=UElZMDAwMDAwMQ==

0 comments:

Post a Comment