वडोदरा से यूपी के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा से उत्तर प्रदेश के मऊ के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर पश्चिम रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

वडोदरा से यूपी के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन?

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 23 और 24 तारीख को वडोदरा से उत्तर प्रदेश के मऊ तक 2 ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह होली स्पेशल ट्रेन वडोदरा से शाम 7 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन मऊ पहुंचेगी। 

वहीं, अगले दिन मऊ से यह होली स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए वडोदरा पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, आगरा, कानपुर, बनारस जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन या फिर रेलवे काउंटर पर जा कर ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment