लुधियाना : इस महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

न्यूज डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा देशभर के अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्‍योहारों के अलावा शनिवार और रविवार को होनेवाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके अनुसार मई महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 

बता दें की जिस दिन बैंक बंद रहेंगे, उस दिन बैंक में किसी तरह के कार्य नहीं किये जाएंगे। हालांकि ऑनलाइन के द्वारा पैसों का लेन-देन पहले की तरह होता रहेगा। इसमें किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं एटीएम में भी पैसे मौजूद होंगे। 

इस महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक?

1 मई 2024 : कई राज्य में बैंक बंद रहेंगे। 

5 मई 2024 : रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

7 मई 2024 : चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

8 मई 2024 : रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण बैंक बंद होंगे।

10 मई 2024 : बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण कई राज्यों में बैंक बंद होगा।

11 मई 2024 : बैंकों में दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी।

12 मई 2024 : रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 मई  2024 : अलग-अलग राज्यों में चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे।

16 मई 2024 :  गंगटोक के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे। 

19 मई 2024 : रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

20 मई 2024: चुनाव के कारण बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद होंगे।

23 मई 2024 : बुद्ध पूर्णिमा को लेकर कई राज्य में बैंक बंद रहेगा।

25 मई 2024 : चौथा शनिवार  के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

26 मई 2024 : रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

0 comments:

Post a Comment