खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। लेकिन यहां बहुत से लोग ऐसे हैं जो शहर को गंदा कर रहे हैं। निगम के द्वारा अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही हैं।
बता दें की साउथ जोन के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को विभिन्न इलाकों में जांच की गई। इस दौरान सार्वजनिक सड़कों पर कूड़ा फैलाने और प्लास्टिक का उपयोग करने के आरोप में कुल 53 दुकानों को सील कर दिया गया।
वहीं, कई दुकानों से 1.31 लाख का जुर्माना भी वसूला गया हैं। अहमदाबाद में बेस्ट मनैजमेंट विभाग के द्वारा मणिनगर भैरवनाथ टी स्टॉल, भैरवनाथ स्नैक हाउस, लांभा निकी फर्नीचर मार्ट सहित कई इकाइयों को सील करने का फैसला किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment