शादीशुदा मर्दों के लिए संजीवनी है ये होम्योपैथी दवा?
एग्नस कास्टस : एग्नस कास्टस होम्योपैथी दवा को शादीशुदा व्यक्ति के लिए संजीवनी कहा जा सकता है, खासकर तब जब वह अपने सेक्स लाइफ को लेकर चिंतित हो। इस दवा के सेवन से मर्द अपनी कई तरह की यौन समस्या को स्थायी तौर पर दूर कर सकते हैं।
इस दवा के फायदे?
1 .इस दवा के सेवन से लिंग का नरम और ठंडा होना, सिकुड़ जाना जैसे समस्या को ठीक किया जा सकता हैं।
2 .यह दवा नपुंसकता और मूत्रमार्ग से स्राव, यौन उत्तेजना, उत्तेजित होने पर लिंग का शिथिल होना जैसे समस्या को ठीक करता हैं।
3 .यदि कोई शादीशुदा मर्द ज्यादा देर तर संबंध नहीं बना पाते हैं या उन्हें इरेक्शन की दिक्कत हैं, तो उनके लिए यह दवा संजीवनी की तरह हैं।
4 .यह होम्योपैथी दवा शादीशुदा व्यक्ति के सेक्स लाइफ को बेहतर बनाता हैं। साथ ही साथ शीघ्रपतन और नपुंसकता को भी दूर करता हैं।
नोट : होम्योपैथी डॉक्टर की सलाह लेकर दवा का सेवन करें।
0 comments:
Post a Comment