खबर के अनुसार बिहार के पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय में गराज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ बिहार के इन जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, नवादा, भागपुर, जमुई, अररिया, जिले में तेज हवा के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में कुछ स्थान पर गरज के साथ बारिश हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में अचानक से हुए इस बदलाव के कारण बिहार के इन जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही साथ इन जिलों के अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment