अहमदाबाद में 8 करोड़ से बनेगा सीवेज पंपिंग स्टेशन

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 8 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं.

खबर के अनुसार औडा ने 8 करोड़ की लागत से शांतिपुरा एप्पलवुड के पास सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके निर्माण से करीब तीन हजार घरों को सीवेज की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा और उनकी एक बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी.

बता दें की ऑडा द्वारा बिछाई गई नई पाइपलाइन को कर्णावती क्लब रोड से गुजरने वाली निगम की 1200 मिमी पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. इसके बाद इन इलाकों में बारिश के समय जल भरने की समस्या नहीं होती हैं और लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी.

औडा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है की एप्पलवुड टाउनशिप में पानी बढ़ने से लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानी से निजात मिलेगी. करीब 8 करोड़ की लागत से शांतिपुरा एप्पलवुड के पास जल्द ही सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment