अहमदाबाद : 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 24 जून से

अहमदाबाद : गुजरात में जो छात्र 10वीं-12वीं कक्षा में फेल हो गए हैं उनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन 24 जून से किया जायेगा। इसको लेकर बोर्ड के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। ताकि इसके बारे में छात्रों को पूरी जानकारी मिल सके।

खबर के अनुसार गुजरात में कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम के छात्र 2 विषय की पूरक परीक्षा दे सकेंगे। जबकि कक्षा 10 के छात्र 3 विषय की पूरक परीक्षा दे सकेंगे। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए छात्र गुजरात बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कक्षा 12 विज्ञान विषय का एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा।

24 जून को भौतिक विज्ञान, 25 जून को अंग्रेजी, 26 जून को रसायन विज्ञान। 

1 जुलाई को गणित, 2 जुलाई को गुजराती और 3 जुलाई को जीव विज्ञान। 

कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम का एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगा।

24 जून को अंक ज्योतिष, 25 जून को अर्थशास्त्र और 26 जून को गुजराती। 

1 जुलाई को वाणिज्यिक प्रबंधन, 2 जुलाई को कंप्यूटर, 3 जुलाई को नामों की मूल बातें, 4 जुलाई को सचिवीय अभ्यास और वाणिज्यिक प्रबंधन, 5 जुलाई को राजनीति, 6 जुलाई को इतिहास।

कक्षा 10 का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक हो।

24 जून को गुजराती। 

25 जून को अंग्रेजी। 

26 जून को विज्ञान। 

1 जुलाई को सामाजिक विज्ञान।

2 जुलाई को गुजराती (द्वितीय भाषा)

3 जुलाई को स्टैंडर्ड/बेसिक।

0 comments:

Post a Comment