बक्सर : बिहार में 8 जून तक स्कूल और कोचिंग बंद

बक्सर : बिहार में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा राज्य के स्कूल और कोचिंग को 8 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक बंद करने को कहा हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी जिलों में इस आदेश को लागू करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। 

बता दें की राज्य के सरकारी व निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों को 30 मई से 8 जून तक बंद किया जायेगा। बिहार में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही हैं। ज्यादातर जिलों का तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा हैं। 

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मई से 8 जून तक सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश मुख्य सचिव दिया हैं। साथ ही साथ आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठकर बचाव के अन्य उपाय सुनिश्चित करने को भी कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment