सिर्फ 2 देशों के पास हैं लेजर एयर डिफेंस सिस्टम

नई दिल्ली : आज के वर्त्तमान समय में दुनिया के कई देश लेजर एयर डिफेंस सिस्टम बनाने की तकनीक पर काम कर रहे हैं। लेकिन वर्त्तमान में दुनिया में सिर्फ दो देश अमेरिका और इजराइल ऐसे हैं जिनकी सेना में लेजर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और इजराइल के बाद ब्रिटेन, चीन, रूस, भारत के द्वारा भी लेजर हथियार का टेस्ट किया गया हैं। लेकिन फिलहाल इजराइल की सेना ही लेजर एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं और ये हथियार अभी एक्टिव मोड में हैं। 

आयरन बीम लेजर एयर डिफेंस सिस्टम: आपको बता दें की इजरायल का यह लेजर एयर डिफेंस सिस्टम गाजा की सीमा पर तैनात हैं। इस हथियार के जरिए इजराइल ड्रोन्स, रॉकेट, मोर्टार और तोप के गोलों को आसमान में मार गिरा देती हैं। 

दरअसल आयरन बीम से जब एक लेजर निकल कर दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट पर हमला करती है, तब उसकी लागत मात्र 1.66 लाख रुपए आती हैं। बता दें की इसे तीन साल पहले इजरायल ने तैनात किया था। इसे ऑप्टी डिफेंस कंपनी के द्वारा बनाया गया हैं। 

एएन /एसईक्यू-3 लेजर हथियार : इस लेजर हथियार को संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना द्वारा विकसित किया गया था और इस हथियार को 2014 में फील्ड परीक्षण के लिए यूएसएस  पोंस पर स्थापित किया गया था। यह लेज़र से हमला करके ड्रोन, छोटे यूएवी, रॉकेट को दो सेकंड में ही मार गिरा देती है।

0 comments:

Post a Comment