ये 4 देश अंतरिक्ष में भी कर सकते हैं युद्ध, जानिए?
एंटी-सैटेलाइट हथियार: स्पेस में युद्ध करने के लिए अमेरिका, रूस, चीन और भारत के पास एंटी-सैटेलाइट हथियार हैं जो तेज गति से जाकर अंतरिक्ष में धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहे जासूसी सेटेलाइट, मिलिट्री सेटेलाइट समेत अन्य सभी तरह के सेटेलाइट को मार गिरा सकता हैं।
बता दें की स्पेस में युद्ध के लिए सबसे पहले अमेरिका ने एंटी-सैटेलाइट हथियार को विकसित किया था। इसके बाद रूस ने एंटी-सैटेलाइट हथियार बनाया। फिर साल 2007 में चीन भी स्पेस में युद्ध के लिए एंटी-सैटेलाइट हथियार को विकसित किया।
वहीं, साल 2019 में भारत ने भी 'मिशन शक्ति' (Mission Shakti) के तहत एंटी-सैटेलाइट हथियार का सफल टेस्ट किया। अब स्पेस में युद्ध के लिए अमेरिका ने स्पेस फ़ोर्स का भी गठन किया हैं। वहीं, चीन ने भी स्पेस में युद्ध के लिए फ़ोर्स बनाये हैं।
0 comments:
Post a Comment